हरियाणा मनीषा मर्डर केस“रात को दिया बयान”सुबह कैसे पलट गया प्रशासन के ख़िलाफ़:-
हरियाणा मनीषा मर्डर केस में लगातार लगाई जा रही इंसाफ की गुहार पर नहीं मिल रहा कही से कोई भी हल।। सरकार के खिलाफ की जा रही है जमकर नारेबाजी उठाई जा रही है प्रशासन के विरुद्ध आवाज।। अब जानना ये है सरकार इस मामले में क्या लेती है फैसला कब तक दिल देगी बहन मनीषा को इन्साफ
शव को पहोचा दिया गया AIIMS:-
मनीषा के शव को दिल्ली एम्स पहोचा दिया गया है तीसरी बार होगी जाँच । जनता ने लिया फ़ैसला क्योकि नहीं हुई मृतक मनीषा की मौत का खुलासा परिजन कर रहे फाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार ।ताकि मिल सके उनकी इकलौती बेटी को इंसाफ़ ।
किन्नर समाज के लोगों ने उठाई आवाज मांगा मनीषा के लिए इंसाफ:-
हरियाणा मनीषा मर्डर केस में आया नया रोचक पढ़ाव !! पानीपत से आए किन्नर समाज के लोग आए मांगने मनीषा की मौत का इन्साफ।। लोगों के साथ मिल कर उठाई सरकार के खिलाफ आवाज़ कहा आज अगर जो मनीषा के साथ हुआ हो सकता है वो कल हो जाए किन्नरों के भी साथ,, लोगों के साथ मिलकर खूब की नारेबाज़ी लगाया गया नारा,, “जो हमसे टकरायेगा,वो चूर चूर हो जाएगा !! इतने लोगों की आवाज उठने के बाद भी प्रशासन नहीं कर रहा कुछ ।। आख़िर कर कब मिलेगा बहन मनीषा को इन्साफ ,, मिलेगा भी टीचर मनीषा को इन्साफ या बंद हो जाएगी हर केस की तरह इसके केस की फाइल !!
क्या पुलिस प्रशासन और कानून अब उठायेगा कोई नया क़दम?
दिन–ब – दिन बढ़ती जा रही है मनीषा की मौत का इन्साफ की मांग लोगो का कहना है कि मेडिकल से नहीं मिला कुछ होनी चाहिए सीबीआई जांच तभी मिल पाएगा कोई रास्ता ,,,अब देखना ये है कि क्या सरकार सुनेगी लोगो की मांग क्या होगी दोबारा सीबीआई जांच? बहन मनीषा को मिलेगा इंसाफ़।।
हरियाणा मनीषा मर्डर केस में रोहतक से आए जयदेव डागर जो कि जिला पार्षद है ।
रोहतक के जिला पार्षद जयदेव डागर ने मनीषा के परिजनों को सहानुभूति देते हुए कहा “बेटी मनीषा के साथ हुआ वो भी ही गलत हुआ ओर न सब में आप अपने आप को अकेला ना समझना साथ ही कहा कि ये गांव जहां कि टीचर मनीषा रहने वाली थी इस लड़ाई में वो गांव अकेला नहीं है देश भर के लोग ओर अलग अलग शहर और हरियाणा के अलग अलग गांव सब आपके साथ है|
हरियाणा मनीषा मर्डर केस में मिली सहानुभूति:-जयदेव डागर
jaiने अपनी सहानुभूति के साथ साथ सरकार के समक्ष भी रखे कुछ सवाल उन्होंने कहा “अगर सुसाइड केस की बात करते है तो 10 से 12 केस रोज मिलते है उन सुसाइड केस को चलते किसी भी कानून के आदमी का ट्रांसफर नहीं करते तो इस केस में कानून के रखवाले का तबादला क्यों??
मनीषा की डेड बॉडी सबसे पहले किसने देखी और क्या उस समय पर उसके पास पड़ा हुआ था कोई सुसाइड नोट या केस को दबाने के लिए रची जा रही है गहरी साज़िश?
मनीषा की डेड बॉडी देखने वाला ग्रामीण आया कैमरे के सामने किया खुलासा बताया कि मनीषा की बॉडी को देख कर कोई नहीं कह सकता था सुसाइड साथ ही ये भी खुलासा किया कि उसके पास नहीं था कोई सुसाइड नोट अब इस केस को दबाने के लिए की जा रही है गहरी साज़िश|
अगर आप मनीषा से जुडी और खबर जानना चाहते हो तो नीचे दिये लिंक पर दबाकर और जानकारी ले सकते हो ।
अगर आप और दुनिया देश जहां की खबर जानना चाहते है तो नीचे क्लिक कर सकते है ।
हमारी वेबसाइट पर ऐसी ही देश,Tech और अन्य ऑटोमोबाइल की खबरे,मनोरंजन की खबर प्रकाशित होती है ।