Site icon technewsdaily.in

New Swift 2025 Middle Class लोगो के लिए हुई और भी Budget Friendly जाने कैसे

new swift 2025

New Swift 2025 भारत में लॉन्च हो गयी है – अगर आप इसकी कीमत जानना चाहते है, 38 kmpl माइलेज जैसे और नए फीचर्स, इंजन और सेफ्टी रेटिंग तो इसे पूरा पढ़े क्योंकि ये गाडी आपके घर की शान हो सकती है |

New Swift 2025 का किलर डिज़ाइन और लुक्स:-

New Swift 2025 का डिज़ाइन पहले से ज्यादा मस्त हो गया है। अगर आप इसका ब्लैक कलर देखोगे तो ये किसी लक्ज़री कार से काम नहीं लगती | इसमें नया ग्रिल, LED DRLs वाले शार्प हेडलैंप, स्टाइलिश 15 inches Alloy-wheels जो की गाडी मैं जान डाल देते है। इसका widest लुक काफी तगड़ा लगता है। आज कल Young Generation ग्राहकों को ध्यान में रखकर स्विफ्ट का लुक और फील पहले से ज्यादा एग्रेसिव बनाया है।

New Swift 2025 ड्यूल टोनिंग :-

इसमें 3 तरह से अलग अलग कलर के साथ जबरदस्त लुक में ड्यूल टोनिंग आती है

मारुति ने अपनी New Swift 2025 में 1.2 लीटर का Z-Series इंजन दिया है,ये इंजन लेटेस्ट है और Z सीरीज़ इंजन लगभग 25.75 km/l (AMT वेरिएंट) और 24.80 km/l (MT वेरिएंट) तक का माइलेज देता है जिस से ये मिडिल क्लास की पहली पसंद बनती है।कंपनी ने इस इंजन को Future ready कहा है क्योंकि ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है, जिससे यह ज्यादा एक्स्ट्रा स्मूथ ड्राइव एक्सपीरियंस और वाइब्रेशन तो इस गाडी में फील ही नहीं होता। बहोत रिलाएबल इंजन मारुती ने बनाया है। ये 111 Nm torque @ 4300 rpm पर तो इसका मतलब ये हुआ की परफोरमेन्स के मामले में इस से अछा बेहतरीन इंजन नहीं है इस प्राइस रेंज में।

New Swift 2025 अब CNG के साथ :-

भारतीय की सबसे पहले पसंद माइलेज उसमे तो इस गाडी ने धूम मचा द। New Swift 2025 CNG में लगभग 38 kmpl तक की माइलेज है। इस वजह से यह कार अपने सेगमेंट की सबसे fuel efficient कार बन जाती है।

Feature Type  Details
Infotainment 7-inch Smart Touchscreen with Android Auto & Apple CarPlay Support
Convenience Push Start/Stop Button, Smart Key,auto fold mirror all power windows
Comfort Automatic Climate Control,2nd Row AC also present
Display Digital MID (Multi-Information Display),Trip,Odometer,Fuel Efficiency,Mileage,
Audio System Premium Sound System(NIPPON) Great Music experience

 

अब New Swift 2025 में नहीं Safety का फ़िक्र:-

मारुति हमेशा से सेफ्टी के मामले में और गाड़ियों के मुक़ाबले में कमज़ोर साबित हुई मगर अब नहीं मारुती ने अबकी बार सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अपनी New Swift 2025 में बहुत बहेतरीन काम किया है। GLOBAL NCAP में 4 स्टार रेटिंग मिली है। अगर आप इस जैसी और गाडी देखना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते है

https://technewsdaily.in/tata-safari-2025/

New Swift 2025 की कीमत सुन के हो जाओगे हैरान :-

New Swift 2025 की कीमत को बहुत ही बजट फ्रेंडली रखा गया है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये (Ex Showoom) है और टॉप मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में काफी Options है लेकिन हमने आपको बेस मॉडल और टॉप मॉडल की कीमत बताई है। और इस कार पर काफी Discount offers और Exchange offers चल रहे है अगर आप अपनी Favourite कार को book करना चाहते है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करो। https://www.marutisuzuki.com/arena/ebook

अब निष्कर्ष क्या निकला जाने :-

(Maruti Suzuki New Swift 2025) हमेशा से भारतीय ग्राहकों की पसंदीदा कार रही है। अब 2025 का नया मॉडल बहुत मस्त बना दी गयी है और 38 kmpl की Mileage मिडिल क्लास लोगो की अछि पसंद बन सकती है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली और भरोसेमंद कार ढूंढ रहे हो तो Maruti New Swift 2025 आपके लिए एक सबसे अच्छा ऑप्शन है।

 

Exit mobile version